Monday, February 27, 2012

बूटेबल सीडी के बिना रिपेयर करें Windows XP

हमारे सिस्टम की कई फ़ाइल या रजिस्ट्री वायरस के कारण या अन्य कारणों से खराब हो गयी हो तो एक जी विकल्प है की

विंडो को रिपेयर किया जाए लेकिन इसके लिए विंडो की बूटेबल सी डी की जरुरत पड़ती है लेकिन मैं ऐसा तरीका बताने वाला हूँ

जिससे आपकी विंडो रिपेयर हो जायेगी बिना किसी सी डी के|


 


 

इस विधि को वेब फ़ोल्डर XP मरम्मत सिस्टम कहा जाता है|


 

इस विधि लागू करने के लिए बस नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन करें:


 


 

चरण 1 - सबसे पहले Start पर क्लिक करें और run पे क्लिक करों|


 

चरण 2 - run में लिखों webfldrs.msi , और ओके कर दो|


 


 


 

चरण 3 - अब नयी विंडो खुलेगी यहाँ reinstall पे क्लिक करो|


 


 


 

चरण 4 - फिर नई विंडो आपकी स्क्रीन में खुल जाएगी सभी विकल्पों पर जांच के निशान और ओके पर क्लिक करें|


 


 


 


 

चरण 5 - अब आपकी विंडो रिपेयर होना शुरू हो जायेगी , इस प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा ,

सब प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आपसे Restart के बारे में पूछेगा |

बस सिस्टम रिस्टार्ट करे और आपकी विंडो रिपेयर की प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी|

2 comments: